Dr. Pramendra Kumar Rai
प्रेमेन्द्र कुमार राय का जन्म २९ जुलाई १९४७ को उत्तर प्रदेश चन्दौली जिले में (जो उस समय वाराणसी जिले मे था) धीना रेलवे स्टेशन के पास डिग्घी गाँव में हुआ था। पिता स्व० तेज बहादुर राय अपना कृषि कार्य सम्हालते थे, पर साहित्य में उनकी अगाध रूचि थी। प्रेमेन्द्र की बचपन मे लिखी कविताओं में वे यथोचित संशोधन कर दिया करते थे।
प्रेमेन्द्र कुमार राय ने हाईस्वूâल तक की शिक्षा गाँव के पास से ही उत्तीर्ण करने के बाद इण्टरमीडिएट क्वीन्स कॉलेज, वाराणसी से किया। शेष बी०ए०, एम०ए०(अंग्रेजी), बी०एड० और एम०एड० की शिक्षा बी०एच०यू० से पूर्ण हुई। तदुपरान्त सकलडीहा पी०जी० कॉलेज के शिक्षा संकाय में प्राध्यापक के रूप में नियुक्ति हुई। वहाँ से १९४० में सेवानिवृत्त हुए।
१९५५ में आंग्ल साहित्य के प्रख्यात कवियों की कविताओं के हिन्दी पद्यानुवाद का प्रकाशन लखनऊ से प्रकाशित ‘उत्तर प्रदेश’ नामक साहित्यिक पत्रिका तथा कुछ अन्य पत्रिकाओं में होने लगा। इनकी कुछ मौलिक रचनाओं का पुस्तक के रूप में प्रकाशन अभी तक नहीं हो पाया है।
सम्प्रति वाराणसी के अशोकपुरम कॉलोनी डाफी में मकान न० डी०४ में रहते हुए साहित्य साधना में लगे हैं।